ICC Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच इस समय चरम पर पहुंचा है और इस टूर्नामेंट में
सबसे ज्यादा मजा इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान के बीच हुए मुकाबले में आया. जब युवा बल्लेबाज ने आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड बनाया.
ICC Champions Trophy : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच हर क्रिकेट फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस मेगा टूर्नामेंट में एक ऐतिहासिक मैच देखने को मिला है जहां पर टूर्नामेंट में पहली बार अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड जैसी मजबूत दावेदार को 8 रन से हरा दिया. अफगान क्रिकेट टीम की इस ऐतिहासिक जीत में सबसे बड़ी भूमिका युवा बल्लेबाज इब्राहिम जादरान की देखने को मिली और उन्होंने इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में शतकीय पारी खेली. अफगानिस्तान का यह बल्लेबाज वन मैन आर्मी की तरह पिच पर टिका रहा और दूसरी तरफ विकेट गिरने के बाद भी स्कोर बोर्ड को रुकने नहीं दिया. इस होनहार बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी के बदौलत पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. इस बीच हम उन बल्लेबाजों की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने आईसीसी वनडे में 150 प्लस रनों की शानदार पारी खेली है.
इमरान नजीर
पूर्व बल्लेबाज इमरान नजीर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए कई सालों तक मैदान पर खेलते रहे हैं. इसी कड़ी में बल्लेबाज ने विश्व कप 2007 में 121 गेंदों में 14 चौके और 8 छक्कों की मदद से 160 रनों की जबरदस्त पारी खेली. उन्होंने जब यह पारी खेली थी उस वक्त नजीर की उम्र करीब 25 साल की थी और वह 150 प्लस रनों की पारी खेलने वाले उन बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए जिन्होंने अभी तक किसी टूर्नामेंट में 150 प्लस रनों की पारी खेली है.

कपिल देव
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की 175 रनों की ऐतिहासिक पारी को आज भी कोई क्रिकेट फैन्स नहीं भूल सकता है. इस दिग्गज ऑल राउंडर ने इतनी शानदार पारी विश्व कप 1983 में खेली थी. 18 जून, 1983 को 16 चौके और 6 छक्कों की मदद से उन्होंने 138 गेंदों में नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी और आईसीसी टूर्नामेंट में इतनी पारी खेलने का रिकॉर्ड कई सालों तक बनाए रखा.

इब्राहिम जादरान
अफगानिस्तान का युवा बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने इंग्लैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल की पारी खेली और उनकी चर्चा चारों तरफ हो रही है. इस मुकाबले में जादरान ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी और उन्होंने 146 गेंदों में 177 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी विशाल पारी में 13 चौके और 6 छक्के लगाए. जादरान की उम्र करीब 23 साल है और उन्होंने सबसे युवा अवस्था में आईसीसी टूर्नामेंट सबसे पारी खेली है.

यह भी पढ़ें- England के अफगानिस्तान की जीत पर झूमें इरफान पठान, ‘अफगान जलेबी’ पर बिखेरा जलवा; देखें वायरल वीडियो