वैश्विक बाजारों में मंदी की असर भारतीय बाजारों में भी दिखा. मंदी के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सोने का भाव गिर गया. सोने की कीमत 1,150 रुपये गिरकर 88,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई.
NEW DELHI: वैश्विक बाजारों में मंदी की असर भारतीय बाजारों में भी दिखा. मंदी के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सोने का भाव गिर गया. सोने की कीमत 1,150 रुपये गिरकर 88,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 1,150 रुपये गिरकर 87,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जो पिछले बंद 88,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. इसके अलावा चांदी की कीमत 1,000 रुपये घटकर 98,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछली बार 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर सर्राफा बाजार बंद थे.
इस बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर वायदा कारोबार में अप्रैल डिलीवरी वाला सोना 554 रुपये गिरकर 85,320 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, विदेशी बाजारों में अप्रैल डिलीवरी के लिए कॉमेक्स सोना वायदा 23.10 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस या 0.79 प्रतिशत गिरकर 2,907.50 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर आ गया. इसके अलावा पीली धातु की कीमतें गिरकर 2,892.95 डॉलर प्रति औंस पर आ जाने से हाजिर सोना 2,900 अमेरिकी डॉलर के स्तर से नीचे फिसल गया.
अबंस होल्डिंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिंतन मेहता ने कहा कि ट्रंप ने अपने हाल ही के भाषण में यूरोपीय संघ से आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा की है और कहा कि मैक्सिको व कनाडा पर टैरिफ अब 4 मार्च की समय सीमा के बजाय दो अप्रैल से प्रभावी होंगे. इसके अलावा मेहता ने कहा कि बाजार अनिश्चित हो गए हैं क्योंकि मैक्सिको और कनाडा पर टैरिफ लागू होने की संभावना अस्पष्ट बनी हुई है.
एशियाई बाजार में चांदी वायदा भी 0.34 प्रतिशत गिरकर 32.47 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर बोली गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ कमोडिटी विश्लेषक सौमिल गांधी के अनुसार, निवेशक प्रमुख अमेरिकी व्यापक आर्थिक आंकड़ों जैसे कि साप्ताहिक बेरोजगार दावे, जनवरी के टिकाऊ सामान के ऑर्डर और प्रारंभिक Q4 जीडीपी का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली के अस्पतालों की हालत खस्ता, CAG रिपोर्ट के खुलासे ने चौंकाया; हेल्थ मॉडल पर उठे सवाल