UP Poster War : यूपी में उपचुनाव से पहले सीएम योगी के बंटेंगे तो कंटेंगे वाले नारे को लेकर काफी सियासत हो रही है. सपा ने लखनऊ की कई जगहों पर पोस्टर लगाकर इसका जवाब दिया है.
01 November, 2024
UP Poster War : उत्तर प्रदेश उपचुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच पोस्ट वार शुरू हो गया है. बीजेपी के ‘बंटेंगे तो कंटेंगे’ का जवाब सपा ने ‘जुडेंगे तो जीतेंगे’ के नारे से दिया है. इन पोस्टर के माध्यम से दोनों पार्टियों के बीच राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. बीजेपी और सपा के कार्यकर्ता एक-दूसरे पर तंज कस रहे हैं और नए-नए पोस्टर लगाकर हमलावर हैं. अब यह पोस्टर राजनीतिज्ञों से लेकर आम लोगों को काफी आकर्षित कर रहे हैं.
एसपी कार्यकर्ताओं ने पोस्टर से दिया जवाब
उत्तर प्रदेश में 13 नवंबर को 9 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है ऐसे में सीएम योगी का बंटेंगे तो कंटेगे वाला नारा काफी चर्चाओं में बना हुआ है, ऐसे में समाजवादी पार्टी भी बीजेपी के सभी बयानों को लेकर काफी सतर्क है और हर एक बयान का जवाब देने के लिए तैयार है. लखनऊ की सड़कों पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अखिलेश की फोटो के जगह-जगह फोटो लगाए हैं, जिसपर जुड़ेंगे तो जीतेंगे और ‘सत्ताईस का सत्ताधीश’ लिखा हुआ है. ऐसे में अब दोनों पार्टियां अपनी साख बचाने के लिए जीतने की होड़ में लगी हुई हैं.
पीडीए जुड़ेगा और जमीन पर लड़ेगा
समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच जारी पोस्टर वार को लेकर एसपी प्रवक्ता फखरुल हसन ने कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव खासकर उत्तर प्रदेश में हारी है. उनकी संख्या कम हुई है इससे उनकी ताकत भी घटी है. इसलिए भाजपा हताश-निराश होने के कारण अजीबो-गरीब बयान दे रही है. उन्होंने कहा कि पीडीए पूरी तरह से जुड़ चुका है और मजबूती से उपचुनाव जुड़ेगा. यही वजह रही है कि सत्तारूढ़ पार्टी लगातार भाषा बदलकर बयानबाजी कर रही है.
हिंसा का जिक्र कर सीएम ने दिया नारा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा में बांग्लादेश में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए लोगों से एकजुट करने के लिए कहा था. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हुई गलतियां भारत में नहीं होनी चाहिए. सीएम योगी ने कहा था कि राष्ट्र से बढ़कर हमारे लिए कुछ नहीं हो सकता है और यह तभी रहेगा जब हम एकजुट रहेंगे. उन्होंने कहा था कि आप लोगों ने देखा कि बांग्लादेश में किस तरह की हिंसा हो रही है और हमें यहां पर नहीं होने देना है. हम एक रहेंगे तो नेक रहेंगे और समृद्धि की पराकाष्ठा तक पहुंचेंगे. अब इस बयान की राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा हो रही है और विपक्षी पार्टी इस मुद्दे पर हमलावर है.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर BJP के लिए बुरी खबर, केंद्रीय मंत्री के भाई और विधायक देवेंद्र राणा का निधन