Sambhal CO Anuj Choudhary On juma Namaz And Holi: संभल के CO ने अनुज चौधरी ने होली और रमजान के त्यौहार को लेकर शांति बैठक में बड़ा बयान दिया है.
Sambhal CO Anuj Choudhary On juma Namaz And Holi: संभल के CO यानि सर्किल ऑफिसर अनुज चौधरी ने होली और जुमे की नमाज पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जुमा साल में 52 बार आता है और होली साल में 1 बार आती है. ऐसे में मुस्लिम समुदाय के लोगों को अगर यह लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो, उस दिन घर से न निकलें. दरअसल, संभल में गुरुवार को होली और रमजान के त्यौहार को लेकर शांति बैठक का आयोजन किया गया था. इसी बैठक के दौरान CO अनुज चौधरी ने यह बयान दिया है.
"जुमा साल में 52 बार आता है। होली साल में 1 बार आती है। मुस्लिम समुदाय के लोगों को यदि ये लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो उस दिन घर से न निकलें"– अनुज चौधरी, CO संभल pic.twitter.com/oXuQK97nSo
— PRAVEEN YADVV (सत्य के साथ) (@pkzindadil) March 6, 2025
अनुज चौधरी के साथ SDM भी रही मौजूद
संभल में होली के मद्देनजर पीस कमेटी की मीटिंग में CO अनुज चौधरी बेहद सख्त अंदाज में दिखे. इस मीटिंग में SDM वंदना मिश्रा और CO अनुज चौधरी ने गणमान्य लोगों के साथ बैठक की और शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने की भी अपील की. बैठक में अनुज चौधरी ने कहा कि होली पर जिसे रंग से ऐतराज हो, वह घर से बाहर न निकले. साल में 52 जुमे होते हैं और होली सिर्फ एक बार आती है.
उन्होंने आगे कहा कि जैसे मुस्लिम समुदाय के लोग ईद का इंतजार करते हैं, वैसे ही हिंदू होली का इंतजार करते हैं. इसके साथ ही CO ने हिंदुओं से भी अपील करते हुए कहा कि वह आपत्ति करने वाले व्यक्तियों पर रंग न डालें. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई बाहर निकल भी रहा है, तो उनका दिल इतना बड़ा होना चाहिए कि वह सबको एक जैसे समझें. होली को रंग डालकर, मिठाई खाकर मनाना चाहिए. ठीक उसी तरह जैसे ईद में लोग एक-दूसरे से गले मिलते हैं.
इसके साथ ही शांति बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी कि रंग खेलने के बाद जुमे की नमाज अदा की जाएगी. पिछले साल 24 नवंबर को हुए हिंसों का जिक्र करते हुए CO ने कहा कि संभल प्रशासन किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगा और अगर कोई शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: ‘अबू आजमी को UP भेजो, कर देंगे इलाज’, औरंगजेब के ‘फैंस’ पर बरसे योगी, SP को जमकर सुनाया
धार्मिक जुलूस में गदा उठाने पर विवाद
बता दें कि संभल के CO अनुज चौधरी सुर्खियों में बने रहते हैं. पिछले साल संभल के एक धार्मिक जुलूस में गदा उठाते हुए देखा गया था. पुलिस वर्दी में वह गदा उठाने के साथ भजन गाने और मंदिरों के कई धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेते दिखे थे. वर्दी नियमों के उल्लंघन मामले में उनके खिलाफ जांच भी शुरू की गई थी.
बता दें कि अनुज चौधरी पहलवानी भी करते हैं. साल 2004 में साजिश के तहत दूसरे को अर्जुन अवार्ड दिए जाने से इतने नाराज हो गए थे कि वह धरने पर बैठ गए थे. तत्कालीन खेल मंत्री सुनील दत्त ने उनका अनशन तुड़वाया और अगले साल 2005 में अवार्ड दिया था.
अनुज चौधरी और समाजवादी पार्टी के फायरब्रांड नेता आजम खां का एक वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था. वीडियो के मुताबिक उन्होंने आजम खां की गाड़ी को रुकवाया था. इस पर आजम खान ने कहा कि मासाल्लाह पर्सनालिटी अच्छी है. अखिलेश यादव का अहसान याद है. अनुज चौधरी ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि अहसान कैसा? हम पहलवान थे और अर्जुन अवॉर्ड मिला है.
यह भी पढ़ें: निशाने पर था महाकुंभ! बब्बर खालसा के आतंकी ने किए हैरान करने वाले खुलासे, STF भी हैरान
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram