Yogi Adityanath On Aurangzeb: मुख्यमंत्री योगी ने अबू आजमी का नाम लिए बिना कहा कि उसे यहां बुलाइए. उत्तर प्रदेश में ऐसे लोगों के इलाज करने में देर नहीं लगती.
Yogi Adityanath On Aurangzeb: उत्तर प्रदेश के बजट सत्र के आखिरी दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जमकर बरसे हैं. उन्होंने औरंगजेब को लेकर जारी विवाद पर समाजवादी पार्टी को जमकर सुनाया है. विधान परिषद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी विधायक अबू आजमी का नाम लिए बिना कहा कि उसे यहां बुलाइए. उत्तर प्रदेश में ऐसे लोगों के इलाज करने में देर नहीं लगती. साथ ही शाहजहां की जीवनी का हवाला देते हुए कहा कि खुदा करे कि ऐसा (औरंगजेब) कमबख्त किसी को पैदा न हो.
औरंगजेब को समाजवादी पार्टी अपना आदर्श मानती है…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 5, 2025
जो औरंगजेब को अपना नायक मान रहा हो उसको भारत में रहने का अधिकार नहीं…
अपने विधायक को एक बार उत्तर प्रदेश में भेज दीजिए बाकी उपचार हम करवा देंगे… pic.twitter.com/6YbSY2cJ77
समाजवादी पार्टी पर लगाए आरोप
बजट सत्र के आखिरी दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि औरंगजेब को समाजवादी पार्टी अपना आदर्श मानती है. जो औरंगजेब को अपना नायक मान रहा हो, उसको भारत में रहने का अधिकार नहीं. अपने विधायक को एक बार उत्तर प्रदेश में भेज दीजिए बाकी उपचार हम करवा देंगे. योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि औरंगजेब ने शाहजहां को आगरा के किले में कैद कर रखा और एक-एक बूंद पानी के लिए तरसाया. समाजवादी पार्टी के नेता का बिना नाम लिए कहा कि जिसका आचरण औरंगजेब जैसा है, वही औरंगजेब को लेकर गौरव की अनुभूति करेगा.
साथ ही हमलावर होते हुए कहा कि यह लोग भारत की आस्था पर प्रहार करने वाले क्रूर शासक औरंगजेब को अपना आदर्श मानते हैं. कोई मुस्लिम भी अपने बेटे का नाम औरंगजेब नहीं रखता है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत की आस्था को रौंदने वालों का महिमामंडन करने वाले को समाजवादी पार्टी की ओर से बाहर निकाल देना चाहिए. शाहजहां की जीवनी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि शाहजहां ने अपने बेटे को कोसते हुए लिखता है कि तुमसे अच्छे तो हिंदू हैं, जो अपने मां-बाप की सेवा करते हैं और मरने के बाद भी साल में एक बार तर्पण करते हुए उन्हें पानी चढ़ाते हैं.
यह भी पढ़ें: मायावती ने आकाश को दिखाई ‘जमीन’, ममता-अभिषेक पर क्यों शुरू हुई चर्चा, जानें Inside Story
अखिलेश यादव का आया बयान सामने
बता दें कि महाराष्ट्र के मुंबई स्थित मानखुर्द शिवाजी नगर से SP विधायक अबू आजमी को औरंगजेब की तारीफ की थी. इसके बाद से महाराष्ट्र से लेकर उत्तर प्रदेश तक विवाद शुरू हो गया. अबू आजमी को बुधवार को औरंगजेब की तारीफ करने पर महाराष्ट्र विधानसभा से निलंबित कर दिया गया है. राज्य मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने बुधवार को सदन में अबू आजमी के निलंबन का प्रस्ताव पेश किया था. ऐसे में उन्हें बजट सत्र के अंतिम दिन तक यानि 26 मार्च तक के लिए निलंबित कर दिया गया है.
मंगलवार को X पर किए पोस्ट में अबू आजमी ने कहा कि उनके बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है. अबू आजमी के निलंबन पर पार्टी के अखिलेश यादव का भी बयान सामने आया है. बुधवार को अपने X पोस्ट में उन्होंने कहा कि निलंबन का आधार यदि विचारधारा से प्रभावित होने लगेगा, तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और परतंत्रता में क्या अंतर रह जाएगा. हमारे विधायक या सांसद, उनकी बेखौफ दानिशमंदी बेमिसाल है.
उन्होंने दावा किया कि कुछ लोग अगर सोचते हैं कि निलंबन से सच की जुबान पर कोई लगाम लगा सकता है ,तो फिर ये उनकी नकारात्मक सोच का बचपना है.
यह भी पढ़ें: संभल की सैकड़ों साल पुराने जामा मस्जिद को HC ने क्यों बताया ‘विवादित ढांचा’? जानें सुनवाई के दौरान क्या हुआ
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram