Swiggy-Zomato Platform Fees: स्विगी (Swiggy) और जोमैटो (Zomato) ने अपनी प्लेटफॉर्म फीस बढ़ा दी है. कंपनियों ने खुद इसकी जानकारी दी है.
21 July, 2024
Swiggy-Zomato Platform Fees: ऑनलाइन फूड ऑर्डर करना अब आपके लिए महंगा हो जाएगा. स्विगी (Swiggy) और जोमैटो (Zomato) ने अपनी प्लेटफॉर्म फीस बढ़ा दी है. कंपनियों ने खुद इसकी जानकारी दी है. अब उपभोक्ताओं को 20 परसेंट एडिशनल प्लेटफॉर्म फीस देनी होगी. दोनों ही बड़ी कंपनियों ने दिल्ली और बेंगलुरू में अपनी प्लेटफॉर्म फीस बढ़ा दी है.
प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाई गई
इससे पहले प्लेटफॉर्म फीस 5 रुपये थी, जो 6 रुपये कर दी गई है. साल 2023 से ही कंपनी ने प्लेटफॉर्म फीस लेना शुरू किया है. इसकी शुरुआत 2 रुपये प्रति ऑर्डर से हुई थी. इसके बाद इसे बढ़ाकर 3 रुपये कर दिया गया और फिर अप्रैल 2024 में इसे बढ़ाकर 5 रुपये कर दिया गया. हाल ही में की गई बढ़ोतरी के बाद प्लेटफॉर्म फीस 3 गुना बढ़ा दी गई है.
क्या होती है प्लेटफॉर्म फीस
कोई भी कंपनी अपने रेवेन्यू और प्रॉफिट को बढ़ाने के लिए ग्राहकों से प्लेटफॉर्म फीस लेती है. इसी साल जनवरी में स्विगी ने अपने कुछ ग्राहकों को लिए प्लेटफॉर्म फीस 10 रुपये कर दी थी, जबकि कुछ यूजर्स से 7 रुपये की फीस ली जा रही थी. हालांकि असल में जब आप फाइनल पेमेंट करते हैं तो आपसे 5 रुपये की फीस ही ली जाती है.
यह भी पढ़ें : Air Pollution से 10 शहरों में हर साल लगभग 34 हजार मौतें, आंकड़े दिखाकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने केंद्र सरकार को घेरा