Delhi Politics : BJP सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ AAP विधायक की टिप्पणी के बाद दिल्ली की सियासत गरमा गई है. पूर्व NCW अध्यक्ष ने कहा कि AAP लालू प्रसाद की राह पर जा रही है.
04 November, 2024
Delhi Politics : दिल्ली में छठ के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक नरेश बाल्यान के बयान पर राजनीति गरमा गई है. एक वायरल वीडियो में वह उत्तम नगर विधानसभा की सड़कों पर टिप्पणी करते हुए BJP सांसद हेमा मालिनी का जिक्र कर रहे हैं. विधायक की तरफ से ऐसा बयान आने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की पूर्व अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी का राजनीतिक भविष्य लालू प्रसाद यादव की तरह अंधकारमय हो जाएगा.
बुरे फंसे AAP विधायक!
वीडियो में नरेश बाल्यान को कहते हुए सुना गया कि हम ‘उत्तम नगर की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों की तरह चिकना बना देंगे’ जिसके बाद रेखा शर्मा ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उन्होंने लालू प्रसाद की पुरानी टिप्पणी को याद करते हुए कहा कि AAP का राजनीतिक जीवन RJD की राह पर है. वहीं, राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने वीडियो शेयर किया और कहा कि नरेश बाल्यान ने एक महिला विरोधी बयान दिया है, जिसके खिलाफ एक्शन लेने की जरूरत है.
पूर्व सीएम से की गई कार्रवाई की मांग
स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से नरेश बाल्यान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने आगे कहा कि यह आदमी पूरे 10 वर्ष तक अपने घर में सोता रहा है, जिसके कारण उत्तम नगर की सड़कें टूटी पड़ी रहीं. लेकिन अब यह विधायक काम न करके अपनी निचले स्तर की भाषा का प्रदर्शन कर रहा है. मालीवाल ने कहा कि महिलाओं के लिए ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति की समाज में कोई जरूरत नहीं है. पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल से अनुरोध है कि इस व्यक्ति के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें.
यह भी पढ़ें- मनोज तिवारी ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- दीवाली के पटाखों और छठ से नफरत करती है AAP सरकार